UP: झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत, कई बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 12:51 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 10 नवजात बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 37 बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला जा चुका है। खिड़की तोड़कर चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है। आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मोके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News