आधार शिविर कटरा के डंपिंग यार्ड में लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 04:25 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : आधार शिविर कटरा के साथ लगते तंतलाब क्षेत्र में   बनाए गए डंपिंग यार्ड  में संदिग्ध परीस्थितियों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आग बुधवार शाम को लगी है और उस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।  आग पर काबू पाने के लिए नपा की प्रशासनिक ब श्राइन बोर्ड की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे हैं।

 नगर परिषद् के सेंट्री इंस्पेक्टर नितिन प्रोहित, सेंट्री इंस्पेक्टर मनोज कुमार, ,मैदान लाल सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद् कर्मी माजूद रहे। तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। वहीं डंपिंग यार्ड क्षेत्र में बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं को लेकर लोगों ने भी काफी विरोध प्रदर्शन किया । लोगों का कहना था कि नगर परिषद् की टीम द्वारा जान बूझकर क्षेत्र में आग लगाई जाती है , ताकि कचरे को जलाया जा सके। उन्होंने कहा कि आग से पूरे क्षेत्र में धूआं फैल जाता है और उनका रहना दुश्वार हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News