दिल्ली के मोतिया खान इलाके में लगी आग, 1 व्यक्ति की मौत, 2 दमकलकर्मी घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार को एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News