फायर ब्रिगेड ने संभाली है जम्मू को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 05:35 PM (IST)


 जम्मू : आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने वाले दमकल विभाग के जवान अब कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए शहर को पूरी तरह से सैनीटाईज करने लगे हुए है। जम्मू नगर निगम व दमकल विभाग की टीमों ने शुक्रवार को जम्मू शहर विशेषकर न्यू-प्लाट, जानीपुर, सरवाल इत्यादि क्षेत्रों में सैनीटाईज ड्राईव चलाई। इस दौरान छोटे दमकल वाहनों ने हर गली तक पहुंच कर घरों को सैनीटाईज किया। मौके पर मौजूद नगर निगम के एंफोर्समैंट अधिकारी जीवन सिंह व दमकल विभाग के अधिकारी अशवनी दूबे ने बताया कि दमकल विभाग के बड़े वाहन सडक़ों में छिडक़ाव का कार्य कर रहे वहीं संकरी गलियों को छोटे वाहनों के सहयोग से सैनीटाईज किया जा रहा है। टीम में जम्मू नगर निगम के राकेश सलोत्रा, दमकल विभाग के फायर मैन लक्षमन सिंह मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News