दिल्ली के उत्तम नगर में मिठाई की दो दुकानों में लगी भीषण आग, तीन लोगों को बचाया गया

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रविवार को एक-दूसरे से सटी मिठाई की दो दुकानों में आग लग गई जिसके बाद वहां फंसे तीन व्यक्तियों को बचाया गया। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने ग्यारह बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने कहा, ‘‘आग दो दुकानों में लगी थी। अंदर फंसे तीन व्यक्तियों को हमारी टीम ने बचाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पौने बारह बजे तक बुझा दी गई।'' गर्ग ने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News