आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी के कारखाने में लगी आग, 3 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दवा कंपनी के कारखाने में लगी आग में झुलसे दो और श्रमिकों की मौत हो गई है, जिससे इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई है। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।

23 अगस्त को परवाड़ा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) स्थित 'सिंजेन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड' में हुई इस दुर्घटना में झारखंड के एक केमिस्ट और तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक एम. दीपिका पाटिल ने बताया कि दो और घायलों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत कल रात हुई और दूसरे की मौत आज (सोमवार) सुबह हुई। हादसे में घायल हुए ओयबन खोरा (23) की हालत गंभीर है।  लाल सिंह पूर्थी (22) की रविवार रात को मौत हो गई और केमिस्ट के. सूर्यनारायण (35) की सोमवार सुबह मौत हो गई। इससे पहले रॉय अंगिरा (21) की शनिवार को मौत हो चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News