पुणे में गणेश पंडाल में लगी आग, BJP अध्यक्ष नड्डा को सुरक्षित बाहर निकाला गया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 10:35 PM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में एक गणेश पंडाल में मंगलवार शाम को आग लग गई, जहां भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा कर रहे थे। घटनास्थल के वीडियो में लोकमान्य नगर इलाके में भगवान गणेश के अस्थायी पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी दिखाई दे रही है, जिसके बाद नड्डा को सकुशल कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया।
#WATCH | Pune, Maharashtra: Sane Guruji Tarun Mitra Mandal catches fire.
— ANI (@ANI) September 26, 2023
Details awaited. pic.twitter.com/N27zSpLi7Q
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल में आतिशबाजी के कारण आग लगी। पुणे शहर के भाजपा अध्यक्ष धीरज घारे और सुरक्षाकर्मी नड्डा को पंडाल से सुरक्षित बाहर ले गए। आग लगते ही इलाके में बारिश शुरू हो गई, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।
क्या कहती है पुलिस?
पुणे के पुलिस आयुक्त रेतेश कुमार ने कहा कि जब आग लगी तो नड्डा पंडाल छोड़ने वाले थे। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पटाखों के कारण लगी आग!
डीसीपी (जोन 3) सुहैल शर्मा के मुताबिक, मंडल द्वारा "मेहमानों के स्वागत" के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे। पुणे सिटी फायर चीफ देवेंद्र पोटफोडे ने कहा कि कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे, तभी माना जा रहा है कि एक रॉकेट से पंडाल के शिखर पर आग लग गई। फायर टेंडर तैनात किया गया और आग पर काबू पा लिया गया।