दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:29 PM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित ग्वायर हॉल कैंटीन में शुक्रवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन सेवा के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया, “दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।”