दिल्ली की मुनक नहर में दो नाबालिगों की डूबने से मौत, 2 लापता

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 01:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बृहस्पतिवार दोपहर एक नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह जाने से दो चचेरे भाई डूब गए जबकि दो अन्य लापता हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे मुनक नहर में हुई, जिससे हरियाणा से दिल्ली तक पानी आता है। अधिकारी ने बताया कि दो शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि दो की तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि लड़कों की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, "आज दोपहर करीब 12 बजे हरियाणा से दिल्ली की ओर बहने वाली मुनक नहर के पास वकील गौशाला के लिए चारा लेने आया था। उसके साथ छह बच्चे थे: उसके दो बेटे, उसके दो रिश्तेदारों के बच्चे, उसके भाई का बेटा और दो अन्य नाबालिग।"

अधिकारी ने बताया कि चारों नाबालिग तैरने के लिए नहर में उतरे थे, लेकिन वे तेज बहाव में फंस गए। उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल को तुरंत तैनात किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया इकाइयों के कर्मी शामिल थे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News