कूड़ा जलाने से दर्जनों गांवों में फैला जहरीला धुंआ, दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 12:54 PM (IST)

पिंजौर(रावत) : हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से लाया जाने वाला हानिकारक कचरे में आज अचानक आग लगने से जहरीले धुआं पूरे इलाके में फैल गया। ब्लॉक समिति चेयरमैन एडवोकेट भवनजीत सिंह, मानसिंह चंदेल, राण सिंह, राणा,गुरबिंदर, गुलाब सिंह, रामगोपाल पालू आदि निवासियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली के मढ़ावाला नदी के साथ लगती जमीन पर किसी ने बद्दी से लाए कचरे में आग लगा दी है। गांवों में हानिकारक धुंआ चारों तरफ फैल गया। उन्होंने जल्द ही मढ़ावाला चौकी में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बाबू राम स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कालका से दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को बुलाया और करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

 

पैसे के बदले लाया जाता है फैक्टरियों का कूड़ा :
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मढ़ावाला और उसके साथ लगते इलाके के कुछ लोगों द्वारा बद्दी फैक्टरियों से पैसे लेकर भारी मात्रा में कूड़ा जिनमें दवाइयों के रैपर, एक्सपायरी दवाइयां, थर्माकोल आदि होते हैं को लेकर मढ़ावाला नदी या अपनी जमीन में लाते हैं और उसको यही जलाते हैं क्योंकि हिमाचल में किसी भी प्रकार का हानिकारक कचरा जलानेे में रोक है। जानकारी देते हुए मढ़ावाला चौकी इंचार्ज बाबू राम ने बताया के गांव के कुछ लोगों ने उन्हें इस बावत शिकायत दी है जिस पर वो जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News