भारतीय क्रिकेटर पर FIR दर्ज, लड़की ने चंद दिनों पहले लगाया था शारीरिक शोषण का आरोप
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक युवती की शिकायत पर सात जुलाई की रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने पांच साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया।
मामला 21 जून को तब सामने आया जब युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्रिकेटर को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
पीड़िता का आरोप – “शादी का वादा कर परिवार से मिलवाया, फिर किया शोषण” शिकायत में युवती ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं। इस दौरान यश ने उन्हें शादी का वादा कर अपने परिवार वालों से बहू के रूप में मिलवाया। लेकिन बाद में उनका व्यवहार बदल गया और उन्होंने शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि यश कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध में हैं। जब उन्होंने इस पर विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की गई।
महिला हेल्पलाइन से भी नहीं मिली मदद
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 14 जून 2025 को महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। खुद को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर बताते हुए उन्होंने पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने यश दयाल के साथ अपने संबंधों के व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल और कुछ तस्वीरों को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है।
क्रिकेटर के परिवार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
इस पूरे मामले पर यश दयाल के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम उस लड़की को जानते तक नहीं। उसने हमारे बेटे पर जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह झूठे और मनगढंत हैं।”