खनन विभाग ने स्टोन क्रशरों पर लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 08:03 PM (IST)

कठुआ : जिला खनन विभाग ने स्टोन क्रशरों पर अवैध तरीके से माल डंप करने सहित अन्य मामलों को लेकर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। तीन स्टोन क्रशरों पर की गई कार्रवाई से पहले प्रशासनिक टीम ने क्रशरों का दौरा करते हुए वहां जांच की थी। डी.सी. डॉ राघव लंगर ने टीम की अगुवाई करते हुए वहां पर डंप माल सहित अन्य मापदंडों की जांच की थी। स्टोन क्रशरों को दिए गए नोटिस के अनुसार सहार खड्ड स्थित क्रशर पर 72 लाख 24 हजार 12 रुपये और 95 पैसे जुर्माना लगाया गया है।

 

इसी तरह से पंडोरी क्रशर पर 80 लाख 50 हजार 90 रुपये 16 पैसे और यहीं के एक अन्य क्रशर पर 3 करोड़ 22 लाख 79 हजार 346 रुपये 16 पैसे जुर्माना लगाया गया है। पंडोरी के दोनो क्रशर पंजाब के लोगों से वावस्था बताए गए हैं। तीनों क्रशर प्रबंधकों को कहा गया है कि सात दिनों के भीतर जुर्माना जमा करवाएं। साथ ही डी.सी. कार्यालय में खरीद फरोख्त संबंधी रिकार्ड भी बताया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News