ठाकरे के समर्थन में गए शिवसैनिक की मौत, मुख्यमंत्री शिंदे ने पीड़ित परिवार को दी 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 01:51 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के निकट हृदयाघात के चलते जान गंवाने वाले शिवसैनिक के परिवार को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। घटना छह जुलाई को हुई थी जब शिवसेना के कार्यकर्ता भगवान काले (55) पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके आवास 'मातोश्री' गए थे।

इस दौरान काले को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिंदे को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने काले के परिवार को तीन लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूर्व विधायक पाडुंरंग बरोड़ा और ठाणे ग्रामीण में शिवसेना के सचिव साईनाथ तारे ने कुल राशि में से एक लाख रुपये काले के परिवार को सौंप दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News