आखिरकार, सच की जीत हुई! आतिशी मामले पर दिल्ली CM का बयान
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 05:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता द्वारा पब्लिक की गई फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि 6 जनवरी को विधानसभा में आतिशी की टिप्पणी का वीडियो पूरी तरह से असली है। गौरतलब है कि आतिशी ने गुरुओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करके कहा, ''FSL रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि वीडियो 100 परसेंट असली है और विधानसभा की कार्यवाही के इस फुटेज के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।'' उन्होंने इस कमेंट को गुरुओं के महान बलिदान पर 'अपमानजनक और शर्मनाक' हमला बताया है।''

उन्होंने आगे लिखा, ''अपनी गलती मानने के बजाय पार्टी ने सच को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फोरेंसिक लैब का गलत इस्तेमाल करके इस पूरे मामले को दबाने की निंदनीय कोशिश की गई। उन्होंने इस कार्रवाई को 'गंभीर पाप' बताया है।'' इसके साथ ही रेखा गुप्ता ने कहा कि फोरेंसिक टेक्नोलॉजी और ठोस सबूतों ने आम आदमी पार्टी की 'साजिश' का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गुरुओं का अपमान करने के लिए देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
