भाजपा के भीतर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं अडवानी : राहुल

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 10:20 PM (IST)

नई दिल्ली : संसद की कार्रवाई बार-बार बाधित होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से लोकसभा में जाहिर की गई नाराजगी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के भीतर ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे’’ हैं । प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘‘तानाशाही’’ का आरोप लगा चुके राहुल ने ट्वीट किया कि आडवाणी जी, अपनी पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लडऩे पर आपका शुक्रिया। राहुल ने यह टिप्पणी तब की जब कुछ ही घंटे पहले आडवाणी ने लोकसभा में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मेरा तो मन कर रहा है कि इस्तीफा दे दूं ।

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद का शीतकालीन सत्र लगभग पूरी तरह ठप रहने को लेकर आडवाणी ने यह बात कही थी। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आडवाणी जी कांग्रेस को नहीं बल्कि ‘साफ तौर पर अपनी पार्टी को फटकार लगा रहे हैं और भाजपा जानबूझकर इन चीजों को तोड़-मरोड़ कर बता रही है कि उनका गुस्सा और उनका दुख कांग्रेस के खिलाफ है। यह हास्यास्पद है। सिंघवी ने कहा कि आडवाणी जी बेहद वरिष्ठ सांसद हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News