banks holiday: 20 से 23 सितंबर तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सितंबर का महीना हमेशा से खास होता है, क्योंकि इस दौरान कई प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं और मौसम में बदलाव भी देखने को मिलता है। इस साल, 2024 के सितंबर महीने में कई त्यौहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते बैंकों, स्कूलों और ऑफिसों के लिए छुट्टियों की लंबी सूची जारी की गई है। खासतौर पर, सितंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत लगातार चार दिन की छुट्टियों से होगी।
20 से 23 सितंबर 2024 तक बैंकों की छुट्टियां:
- 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर: शनिवार होने के कारण देशभर के अधिकांश बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होगी।
- 23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह, 20 से 23 सितंबर तक चार दिनों की लगातार छुट्टियां होंगी। ऐसे में बैंकिंग कामकाज से जुड़ी कोई भी जरूरी कार्यवाही समय रहते निपटा लेना बेहतर रहेगा, ताकि छुट्टियों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Summer Vacation: इस राज्य में गर्मी की छुट्टियां घोषित: 20 मई से बंद होंगे स्कूल, 26 दिन का अवकाश तय

10 and 20 notes and coins: 10 और 20 रुपये और सिक्के पर बड़ी खबर, सरकार ने दुकानदारों को भी किया आगाह
