NEET Exam: हाथ में अंतर्वस्त्र लेकर लौटी लड़की, मां को बताई पूरी दास्तां
punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 12:51 PM (IST)

नई दि्ल्लीः केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की परीक्षा देने आई छात्राओं से कथित तौर पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान अंडरगारमेंट उतरवाने का मामला सामना आया है। लड़की का अाराेप है कि परीक्षा में बैठने से पहले उससे उसके अंतर्वस्त्र उतरवाए गए। परीक्षा के बाद उसने यह बात अपनी मां काे बताई। लड़की की मां ने कहा, मेरी बेटी परीक्षा केंद्र के अंदर गई और फिर लौटकर उसने अपने ऊपरी अंतर्वस्त्र मुझे दिए। ऐसी फजीहत के बाद लड़कियों के सही तरीके से परीक्षा दे पाने पर सवाल उठे। इसी तरह एक अन्य महिला परीक्षार्थी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जीन्स पहन रखी थी, जिसमें पॉकेट और मेटल के बटन थे, जिसे हटाने को कहा गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र से 3 किमी दूर जाकर उसके लिए नई ड्रेस लेकर आना पड़ा।
Kerala: Female NEET candidates allegedly forced to remove their undergarments before entering examination hall in Kannur.
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
सूरत में भी दिखी सख्ती
सूरत में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी। नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए। इस मामले में कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने कहा कि 'परीक्षा केंद्रों में छात्राओं के साथ इस तरह के अपमानजनक रवैये के बाद कितनी छात्राएं मन लगाकर परीक्षा दे सकी होंगी, इस पर विचार करना होगा।' बता दें कि नीट(NEET) देशभर के 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 11 लाख से अधिक एमबीबीएस व बीडीएस उम्मीदवाराें ने इग्जाम दिया।