महिला लोको पायलट की हुई थी मौत, बंगाल से दिल्ली तक प्रदर्शन; जानें क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश भर के विभिन्न रेल मंडलों की महिला लोको पायलट पिछले सप्ताह से काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर आ रही हैं। ये महिला लोको पायलट मालदा रेल मंडल में एक महिला सहायक चालक की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ऐसा कर रही हैं। 

मालदा रेल मंडल में एक महिला सहायक चालक की उस समय मौत हो गई थी जब वह 'वॉशरूम ब्रेक' के बाद इंजन पर लौटने के लिए ट्रैक पार कर रही थीं। इसके अलावा, वे इंजन के अंदर शौचालय की सुविधा की कमी का मुद्दा भी उठा रही हैं, जिसके कारण लोको पायलटों, विशेषकर महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 

दिल्ली मंडल की महिला सहायक लोको पायलट साक्षी कुमारी ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने इसे पिछले सप्ताह शुरू किया था और इसे इस सप्ताहांत तक जारी रखने की योजना है, जिसके बाद हमने अपनी मांगों के समर्थन में रेल मंत्रालय को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। '' मालदा के अलावा पुणे, नागपुर, जबलपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, प्रयागराज और दानापुर जैसे मंडलों में सभी महिला लोको पायलट काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर आईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News