'चड्डी गैंग' का खौफ, हैदराबाद के स्कूल से लूटे 7.85 लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 12:55 AM (IST)

हैदराबादः कुख्यात 'चड्डी गैंग' ने हैदराबाद में धावा बोलकर हफीजपेट के एक निजी स्कूल से 7.85 लाख रुपए नकद लूट लिए। साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के मियापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत वर्ल्ड वन स्कूल में रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। 

वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फ़ुटेज में अंडरवियर और दस्ताने पहने दो नकाबपोश अपराधियों को स्कूल में घुसते और एक टेबल से कीमती सामान खोजते हुए दिखाया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 

'चड्डी गैंग' के सदस्य अलग-अलग इलाकों, खासकर बाहरी इलाकों में फिर से सामने आते रहते हैं। पिछले साल अगस्त में, गिरोह को माधापुर में एक गेटेड समुदाय में देखा गया था। यह गिरोह पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में तिरूपति के बाहरी इलाके में भी सक्रिय पाया गया। पुलिस का मानना है कि 'चड्डी गैंग' के सदस्य दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। वे अक्सर कस्बों और शहरों के बाहरी इलाकों में बंद घरों और व्यावसायिक इमारतों को निशाना बनाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News