FBI भारतीय की हत्या में मामले में सूचना देने वाले को देगी 15,000 डॉलर का ईनाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 03:11 PM (IST)

वाशिंगटन:  भारतीय मूल के परेश कुमार पटेल के अपहरण और हत्या के 2012 के मामले में  FBI ने आरोपियों की जानकारी देने पर 15,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है। पटेल को 16 सितंबर, 2012 को वर्जीनिया के चेस्टरफील्ड से अगवा कर लिया गया था। 4  दिन बाद उनका शव सिटी ऑफ रिचमंड में मिला था और उस पर गोलियों के निशान थे।

 

 FBI के मुताबिक 16 सितंबर को एक चश्मदीद ने चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस विभाग को बताया था कि पटेल सुबह करीब छह बजे अपने रेसवे गैस स्टेशन पर पर आए थे, वह जैसे ही वाहन से निकले, उनके पास दो लोग आए। उन्होंने पटेल को एक वैन में खींच लिया और फिर वाहन को तेजी से वहां से ले गए। घटना के कुछ दिन बाद पटेल का शव मिला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News