कलयुगी पिता का पाप ! चार साल तक करता रहा बेटी से बलात्कार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 09:31 AM (IST)

मोहाली (राणा) : एक माता-पिता का रिश्ता अपने बच्चों के प्रति विश्वास व प्यार पर टिका होता है लेकिन इडस्ट्रीयल एरिया फेज-2 में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक पिता ने ही अपनी 10 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाकर एक पिता व बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। फेज-1 थाना पुलिस ने बच्ची के बयानों पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एवं आई.पी.सी. धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की पहचान इडस्ट्रीयल एरिया निवासी अरुण के रूप में हुई है। 

 

जान से मारने की देता था धमकी
पुलिस को दी शिकायत मे बच्ची ने बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन उसका पिता काफी समय से उसके साथ 4 सालों से रेप कर रहा था जब घर पर कोई नहीं होता था तो वह उसे अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। उसने यह बात कई बार किसी ओर को बतानी चाही लेकिन उसके पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। इसलिए वह डर गई और जुल्म को सहती रही।

 

टीचर ने पुलिस को दी जानकारी 
पुलिस ने बताया कि नाबालिगा 4 कक्षा में पढ़ती है। बच्ची ने स्कूल में अपनी टीचर को अपने साथ हो रही पूरी बात बताई जिसके बाद टीचर ने इस मसले को लेकर अपने उच्चाधिकारियों से बात जिसके बाद बच्ची को लेकर पुलिस को शिकायत दी। बच्ची ने पुलिस में बयान दर्ज करवाएं। 

 

प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता है आरोपी
आरोपी अरुण मोहाली में ही किसी प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता है। पुलिसप्रॉपर्टी डीलर से भी पूछताछ व उसके सभी ठिकानों पर रेड भी करेगी ताकि कहीं आरोपी वहीं छिपा न बैठा हो। आरोपी के फोन भी पुलिस सर्विसलैंस पर लगा लौकेशन चैक कर रही है ताकि आरोपी को जल्द दबोचा जा सके।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News