Bhojpur में दिल दहला देने वाली घटना: पिता ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, तीन की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के भोजपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा और खुद पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

कैसे हुई यह घटना?

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पिता और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

 

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में अगले 24 घंटे में जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

 

क्या था जहर खाने का कारण?

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पिता ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति की पत्नी की मौत पिछले साल हो गई थी। तभी से वह अक्सर गुमसुम रहता था और संभवतः डिप्रेशन में था। ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण उसने पहले अपने बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया।

पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों और गांव के लोगों से पूछताछ की लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल में काला जादू और तंत्र मंत्र! 1500 करोड़ का भी गबन; 3 FIR

 

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने मृत बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही इस घटना के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा।

गांव में मातम का माहौल

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पूरे गांव में लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। लोग इस बात से दुखी हैं कि एक पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली और खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News