नहीं रहे फैशन के दिग्गज जियोर्जियो अरमानी, 91 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:11 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: रेडी-टू-वियर फैशन के दिग्गज और अपने दमदार स्टाइल से फैशन की दुनिया में क्रांति लाने वाले जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अरमानी कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिस कारण उनका निधन उनके घर पर ही हुआ। अरमानी जून में अपने रनवे शो में भी शामिल नहीं हो पाए थे। उनके निधन से फैशन जगत में शोक की लहर है।
अरमानी इस महीने मिलान फैशन वीक के दौरान अपने सिग्नेचर जियोर्जियो अरमानी फैशन हाउस की 50वीं सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी। अरमानी ने अपने अनोखे डिजाइन से फैशन को एक नई दिशा दी और दुनिया भर में एक बड़ा नाम कमाया था।
