UP में विमान क्रैश: टेक ऑफ के दौरान रनवे से उतरा, झाड़ियों में जा घुसा, SBI हेड भी थे सवार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक प्राइवेट जेट टेक-ऑफ के कुछ ही पलों बाद संतुलन खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा गिरा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की हवाई पट्टी पर हुई, जहां से यह प्राइवेट जेट उड़ान भर रहा था। टेक-ऑफ करते समय अचानक विमान असंतुलित हो गया और थोड़ी ही दूरी पर झाड़ियों में गिर पड़ा। हालांकि जोरदार झटका लगने के बावजूद विमान में कोई आग नहीं लगी और बड़ी दुर्घटना टल गई।
कौन-कौन थे विमान में?
इस प्राइवेट जेट में कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे:
डीएमडी अजय अरोड़ा
SBI हेड सुमित शर्मा
DPO राकेश टीकू
पायलट कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज
इन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
प्रशासन में मची हलचल
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं, और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि टेक्निकल गड़बड़ी या रनवे की स्थिति इस हादसे की वजह हो सकती है, लेकिन सटीक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।
जांच के आदेश
फर्रुखाबाद पुलिस ने विमान दुर्घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है। संबंधित विभागों को विमान की स्थिति, टेक-ऑफ की प्रक्रिया और रनवे की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।