फारूक अब्दुल्ला ने किया सलमान खुर्शीद के बयान का समर्थन, कहा- आत्ममंथन की है जरूरत

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 08:45 PM (IST)

श्रीनगर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे होने संबंधी बयान देकर खुद को और पार्टी को विवादों में शामिल करने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तंज कस्ते हुए इस बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के विभिन्न समुदायों के बीच आपसी मेल-मिलाप शुरू करने के लिए आत्मनिरीक्षण महत्वपूर्ण है। मंत्री सलमान खुर्शीद यह बयान देकर एक विवाद खड़ा कर दिया कि उनकी पार्टी के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं।

 


विपक्षी नैशनल कांफ्रेंस (नैकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां कहा कि खुर्शीद का बयान आत्ममंथन वाला है और स्वागतयोग्य है। राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राजनीतिक दलों को अतीत में हुए अन्याय को स्वीकार करना चाहिए ताकि ऐसी गलतियां भविष्य में नहीं हो। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर जम्मू-कश्मीर के साथ हुए अन्याय के बारे में भी आत्ममंथन करें और अतीत में हुए गलतियों को स्वीकार करें ताकि उसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं राजनीति से ऊपर उठ कर जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आम सहमति बनाने की जरूरत पर बल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News