जम्मू पहुंची राहुल की ''भारत जोड़ो यात्रा'', नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण बृहस्पतिवार को राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने पर उनका स्वागत करने पहुंचे। सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा अंतिम चरण में बृहस्पतिवार शाम पठानकोट-पंजाब के रास्ते लखनपुर में प्रवेश कर गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई वाहनों में यात्रा में शामिल होने के लिए निकले।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला (85), कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू में अपने भटिंडी आवास से दोपहर करीब 1.30 बजे कठुआ रवाना हुए। बस शाम करीब चार बजे जम्मू से करीब 90 किलोमीटर दूर कठुआ पहुंची और अब्दुल्ला सीधे पूर्व मंत्री लाल सिंह के आवास पहुंचे। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यात्रा में शामिल होने के उनके (लाल सिंह के) फैसले से खुश हूं क्योंकि विविधता में एकता हमारी ताकत है...हमें नफरत को पीछे छोड़ना होगा और देश को एक साथ आगे ले जाना होगा।''

अब्दुल्ला ने कहा कि यात्रा देश के फायदे के लिए है और ‘‘यदि मैं युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ चलता। मैं उम्रदराज हूं और लगातार नहीं चल सकता।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में यात्रा में शामिल हुआ, यहां (लखनपुर) में शामिल हो रहा हूं और जब यह जम्मू और घाटी में पहुंचेगी तब भी मैं इसमें शामिल होऊंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) कह रहे हैं कि स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन वास्तविकता यह है कि आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं।

सुरक्षा स्थिति के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है।'' निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी लोकतंत्र पर हमला है। बहरहाल, यात्रा में शामिल होने के लिए बुजुर्गों समेत आम लोग भी आए हुए हैं। लखनपुर में यात्रा का स्वागत करने के लिए बुजुर्ग पूरन चंद और मोहम्मद इस्माइल अपने घरों से कई किलोमीटर पैदल चलकर आए। चंद (87) ने कहा, ‘‘मैं यहां राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए आया हूं, जिन्होंने पदयात्रा शुरू की है।''

चंद ने कहा कि वह कांग्रेस नेता की एक झलक पाने के लिए अपने आवास से चार किलोमीटर पैदल चले, क्योंकि उन्हें लगा कि वह ‘‘बहुत शानदार काम'' कर रहे हैं। कांग्रेस का प्रतिबद्ध कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले इस्माइल (85) ने कहा कि वह कार्यक्रम स्थल से 2.5 किमी दूर करोदा गांव से यात्रा का हिस्सा बनने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुबह जल्दी निकल गया और शाम को लौटने से पहले अपने नेता (गांधी) से मिलने तक रुकूंगा। वह सही रास्ते पर हैं और भगवान उनके मिशन में मदद करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News