ईडी के कार्यालय पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, कहा-जानता हूं कि चुनावों तक हमे परेशान किया जाएगा

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 01:23 PM (IST)


श्रीनगर: नेशनल कान्फ्रेंस के प्रधान और श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद फारूक अब्दुल्ला आज प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में पेश हुये। उन्हें जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुई अनियमिताओं के संबंध में ईडी आफिस में पेश होने को कहा गया था।


अब्दुल्ला को कुछ दिन पहले ही ईडी द्वारा समन जारी किया गया था। उन्हें 31 मई तक ईडी के आफिस में पेरूा होने को कह गया था। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते हैं हमे यूं ही परेशान किया जाएगा।


आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान फंडज में घोटाले की बात सामने आने के बाद इसकी जांच ईडी कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News