Punjab Bandh: पंजाब बंद के बीच चंडीगढ़-दिल्ली टिकट की कीमत ₹3,000 से ₹19,000 तक पहुंची, यात्रियों में हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसान यूनियनों द्वारा बुलाए गए पंजाब बंद के दिन चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर हवाई टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। जो सामान्य ₹3,000 के टिकट ₹19,000 तक पहुंच गए हैं, जिससे यात्रियों में निराशा फैल गई है। पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था, ताकि उनकी मांगों को सरकार द्वारा मंजूरी मिले।

ज्यादातर एयरलाइनों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है, और टिकट अब केवल एयरपोर्ट या उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। मोहन सिंह, एक टिकटिंग फर्म के मालिक, ने बताया, “दिन के समय के हिसाब से टिकटों की कीमत ज्यादा है, लेकिन शाम के समय टिकट सस्ते होते हैं।” मोदी रोड और मोहाली में यात्रा करने वाले लोग परेशान हुए, क्योंकि किसानों ने सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था और दुकानों तथा पेट्रोल पंपों के बाहर धरना दिया था।

प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रैलर को सड़कों के बीच में खड़ा कर दिया था और घने कोहरे में अलाव के पास वक्त बिता रहे थे। लाउडस्पीकरों के जरिए वे अपनी मांगों के लिए समर्थन मांग रहे थे। यात्री और मरीज जो PGI की ओर आ रहे थे, वे बारौदी टोल प्लाजा पर फंसे रहे, जहां किसान यूनियन के सदस्य ने केवल OPD कार्ड दिखाने या PGI से फोन आने के बाद उन्हें और एंबुलेंस को रास्ता दिया।

एयरपोर्ट रोड भी आईआईएसईआर लाइट-पॉइंट के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे जाम किया गया। किसान यूनियन के सदस्यों ने ट्रैक्टर-ट्रैलरों के साथ लाउडस्पीकरों के जरिए दुकानदारों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे। खरड़ में, अधिकतर वाहन सड़कों से दूर थे, क्योंकि किसान यूनियन के सदस्य सड़क पर गश्त लगा रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के नेता जसपाल सिंह निआमियां ने कहा, "सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। हम इस बंद को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News