येदियुरप्पा का कुमारस्वामी का अल्टीमेटम, एक हफ्ते में किसानों का कर्ज हो माफ

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 05:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने एच डी कुमारस्वामी पर हमला बोलते कहा कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एक सप्ताह के भीतर कृषि ऋण माफी के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो वह आगे की कार्रवाई करेंगे।

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुमारस्वामी ने मीडिया से कहा है कि एक सप्ताह के भीतर 53,000 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफी के वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं , तो वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। हम तब तक प्रतीक्षा करेंगे और तब आगे की कार्रवाई करेंगे।’’ बंद के बहुत सफल नहीं रहने के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी सूचना के अनुसार बंद को अच्छा समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं (मीडिया सहित) किसी को भी दोष नहीं देना चाहता। बंद को अच्छा समर्थन मिला है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कृषि रिण माफी के मुद्दे पर किसान हमारे साथ हैं।’’ येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के बहुमत साबित करने के पांच दिन बाद भी मंत्रिपरिषद के गठन में देरी को लेकर कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर निशाना साधा।

सरकार किसानों को कर रही नजरअंदाज
इससे पहले येदियुरप्पा ने ने कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद भी किसानों की आत्महत्या जारी रहने पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

येद्दियुरप्पा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कुमारस्वामी किसानों की समस्या को नजरअंदाज करके अपने मंत्रिमंडल के गठन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, पिछले पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस शासन काल में 3800 किसानों ने आत्महत्या की। अब जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन का शासन है और यह (किसान आत्महत्या) जारी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफ करने के वादे से पीछे हट चुके हैं। कुमास्वामी अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद इसकी घोषणा कर देते तो पिछले चार दिनों के दौरान चार किसानों को आत्महत्या करने से रोका जा सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News