घर के बाहर लगे AC के आउटडोर यूनिट में लगी भयंकर आग, कुछ ही सेकंड में उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पत्नी समेत बेटी की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फरीदाबाद में रविवार की सुबह कुछ ही पलों में मातम में बदल गई, जब एक मकान के बाहर लगी एसी की आउटडोर यूनिट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह छोटी सी आग एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी की जान चली गई, जबकि बेटा जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। इस हादसे ने न सिर्फ एक घर उजाड़ दिया, बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस भयावह घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी नहीं बच सका।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा ग्रीनफील्ड कॉलोनी के गेट नंबर 10 के पास एक बहुमंजिला इमारत में हुआ। जानकारी के मुताबिक, घर की बाहरी दीवार पर लगी एसी की आउटडोर यूनिट में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यूनिट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और घना धुआं पूरे फ्लैट में फैल गया।
सीढ़ियों में भर गया धुआं, दूसरी मंजिल पर फंस गया परिवार
आग लगने के बाद परिवार के सदस्य जान बचाने के लिए तुरंत नीचे उतरना चाहते थे, लेकिन सीढ़ियों में घना धुआं भर जाने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने की वजह से 38 वर्षीय सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और 12 वर्षीय बेटी सुजान की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा आर्यन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। हृदयविदारक बात यह भी रही कि परिवार का पालतू कुत्ता भी इस आग और धुएं से बच नहीं सका और उसकी भी मौत हो गई।
दम घुटने से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पहले भी दम घुटने से मौतों के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार यह हादसा एक एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिसने चंद मिनटों में सब कुछ तबाह कर दिया। पहले जिन मामलों में मौतें हुई थीं, उनमें आमतौर पर घर के अंदर अंगीठी या हीटर के कारण धुआं भर जाने की वजह से दम घुटता था। इस बार मामला इलेक्ट्रिकल फॉल्ट से हुआ है, जो कि और भी खतरनाक बन गया।
सावधानी ही बचाव है: जानिए क्या करें ऐसे हालात में
इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि घर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की समय-समय पर जांच कराना कितना जरूरी है। यदि घर में कभी भी आग लग जाए या धुआं भरने लगे, तो सबसे पहले खुद को और अपने परिवार को बिना देरी किए बाहर निकालने की कोशिश करें। खुद से आग बुझाने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है। तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल करें और सुरक्षित स्थान पर जाएं।
पड़ोसियों में मातम, इलाके में ग़म का माहौल
घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पड़ोसी परिवार को बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।