मशहूर YouTuber लक्ष्य चौधरी ने Social Media पर किया मर्डर की कोशिश का दावा, गुंडों ने किया था कार का पीछा

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि कारों ने उनका पीछा करते हुए उनकी हत्या की कोशिश की। उन्होंने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पूरी घटना का खुलासा किया। आइए जानते हैं लक्ष्य चौधरी ने क्या कहा।

लक्ष्य चौधरी का बड़ा दावा

लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट की डिटेल्स रसिया से ट्रैक की जा रही थी और लगातार उनका पीछा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आज 16 फरवरी को सुबह 4:30 बजे जब उनकी फ्लाइट नई दिल्ली के टर्मिनल 2 पर लैंड हुई तो उनका दोस्त एक स्कॉर्पियो एन कार से उन्हें पिक करने आया। इसके बाद उन्होंने खुद गाड़ी चलाने के लिए ले ली।

लक्ष्य चौधरी का यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

लक्ष्य चौधरी का कहना है कि वह जब दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले तो कुछ कारें उनका पीछा करने लगीं और उन्होंने यह भी कहा कि उनका पीछा सिर्फ सामान्य कारणों से नहीं बल्कि किसी खतरे के कारण किया जा रहा था। उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर चिंता जताई और कहा कि वह पूरी सुरक्षा के साथ घर लौटे।

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसके बाद पुलिस को मामले में जांच करने की मांग की जा रही है।

वहीं कुल मिलाकर यह घटना एक अजीब और चौंकाने वाला मामला बन गई है जिसमें लक्ष्य चौधरी ने अपनी जान को खतरा बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News