फेमस सिंगर ने नींद की गोलियां खाकर की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में कराई गई भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की प्लेबैक सिंगर और सॉन्गराइटर कल्पना राघवेंद्र को लेकर बड़ी सामने आई है। इस लोकप्रिय गायिका ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को वह अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाई गईं। 

कल्पना राघवेंद्र अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रेजिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस उनके घर पहुंची और घर का दरवाज़ा तोड़ा। पुलिस ने उन्हें "बेहोशी" की हालत में पाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कल्पना ने नींद की गोलियां खाई थीं
केपीएचबी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उसने नींद की गोलियां खाई थीं और होश में आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल गायिका वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उसकी हालत "खतरे से बाहर" बताई गई है।


अब कैसी है कल्पना की हालत?
टीवी के अनुसार, कल्पना की हालत फिलहाल स्थिर है। उसे निज़ामपेट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसके पति प्रसाद ने समुदाय के लोगों को फोन करके उसकी स्थिति के बारे में पूछा। उसका पति चेन्नई में था। दो दिन हो गए थे जब किसी ने उससे संपर्क नहीं किया था।

जांच कर रही पुलिस
इससे पहले कल्पना केरल से हैदराबाद एक कार्यक्रम के लिए लौटी थीं। पीटीआई के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के तहत गायिका के इस कदम के पीछे के कारणों की पुष्टि की जा रही है। गायिका गीता माधुरी, सुनीता और अन्य गायिकाएं अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं।

पार्श्व गायिका के रूप में शुरू किया करियर 
कल्पना आइडिया स्टार सिंगर मलयालम सीजन पांच की विजेता थीं। वह बिग बॉस तेलुगु सीजन एक में प्रतिभागी थीं। उन्होंने पांच साल की उम्र में एक पार्श्व गायिका के रूप में अपना करियर शुरू किया। 2013 तक, उन्होंने 1500 गाने रिकॉर्ड किए थे। वह प्रसिद्ध पार्श्व गायक टीएस राघवेंद्र और सुलोचना की बेटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News