राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिले प्रख्यात दार्शनिक आचार्य प्रशांत, राजभवन में हुई वेदांत और गीता पर विशेष चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रख्यात दार्शनिक और प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के प्रमुख आचार्य प्रशांत ने कल मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन, भोपाल में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने भारतीय दर्शन, विशेषतः वेदांत और श्रीमद्भगवद्गीता के प्रसार और उसके आधुनिक महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
 

बैठक के दौरान आचार्य प्रशांत ने यह बताया कि किस प्रकार वेदांत को आज के युवाओं और जनमानस तक आधुनिक माध्यमों, विशेषतः सिनेमा के ज़रिए पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में भोपाल स्थित पीवीआर, आइनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भोपाल में आयोजित विशेष प्रस्तुतियों का उल्लेख किया, जहां उन्होंने वेदांत पर आधारित विचारों को प्रभावी रूप से साझा किया।
PunjabKesari
राज्यपाल श्री पटेल ने आचार्य प्रशांत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सनातन परंपरा को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत करने की यह पहल आने वाली पीढ़ियों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने का कार्य करेगी।

प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन लंबे समय से भारतीय दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है और आचार्य प्रशांत के विचार युवाओं में जागरूकता, विवेक और वैचारिक स्पष्टता लाने में सहायक साबित हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News