यूपीः वृंदावन के मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर छेड़कानी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 08:27 PM (IST)

नेशलन डेस्कः ब्रजक्षेत्र मथुरा-वृंदावन के मशहूर कथावाचकक दिवकीनंदन और उनके समेत छह के खिलाफ धाराओं में दर्ज हुए मुकदमे के मामले में घटनास्थल की सीसीटीवी फुजेट पुलिस ने मंगवाई हैं। सोमवार को हाईवे पुलिस अनुसूचित जाति की महिला के बयान भी दर्ज करेगी। भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही खलबली मच गई है।

थाना हाईवे क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले अनुसूचित जाति के परिवार को बीती 24 फरवरी को घर में घुसकर मारापीटा गया। गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर महिला से छेड़खानी भी की गई। पीड़ित की सूचना पर हाईवे पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। 

पीड़ित की तहरीर पर 27 फरवरी को वृंदावन के शांति सेवा धाम के मुख्य ट्रस्टी और भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर, भाई विजय शर्मा, गजेंद्र, श्यामसुंदर, अमित और धर्मेंद्र के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी कर रहे हैं। सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार ने बताया कि वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज मंगवाए गए हैं। सोमवार को पीड़ित की पत्नी के बयान लिए जाएंगे। विवेचना के सारे सुबूत एकत्रित होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News