लापता विमान AN-32 पर सवार एक जवान का मोबाइल ऑन!

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्ली: हफ्ते भर से लापता विमान एएन-32 का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। भारत सरकार ने विमान की तलाश के लिए अमरीका से मदद मांगी है। इस बीच एएन 32 विमान में सवार एयरमैन रघुवीर वर्मा के परिजनों ने दावा किया है कि शुक्रवार सुबह रघुवीर के मोबाइल फोन पर रिंग हुआ है।

परिवार का कहना है कि रघुवीर का एयरटेल नंबर ऑन था और इस पर कई बार घंटी बजी है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि रघुवीर के मैसेंजर ऐप पर ''लास्ट सीन'' 26 जुलाई को दिखा रहा है जबकि विमान 22 जुलाई को लापता हुआ था। 

बता दें कि बीती 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ एयरफोर्स का एक विमान AN-32 लापता हो गया। सुबह करीब 9 बजे से लापता इस विमान में 29 लोग सवार थे, जिसे इसे ढूंढने के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑप्रेशन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News