Alert! RBI के नाम पर आ रहा फर्जी वॉयसमेल, गलती से भी मत उठा लेना ये काॅल... PIB की सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 02:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क : देशभर में साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया तरीका अपनाया है। अब अपराधी RBI का नाम लेकर नकली वॉयसमेल भेज रहे हैं और लोगों को बैंकिंग जानकारी देने के लिए बहला रहे हैं। PIB Fact Check ने साफ किया है कि यह पूरी तरह धोखाधड़ी है और इसका मकसद सिर्फ आपकी निजी वित्तीय जानकारी चुराना है।
कैसे फंसाते हैं ठग?
इन वॉयसमेल में बताया जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड से संदिग्ध लेन-देन हुआ है और आपका खाता बंद हो सकता है। घबराहट में कई लोग कॉल कर देते हैं या बताए गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जहां उनसे कार्ड नंबर, पिन और OTP जैसी जानकारी मांगी जाती है।
PIB की सख्त चेतावनी
PIB Fact Check के अनुसार, RBI कभी भी वॉयसमेल के जरिए अलर्ट नहीं भेजता और न ही किसी कॉल पर बैंक विवरण मांगता है। इसलिए ऐसा कोई भी संदेश पूरी तरह फर्जी है।
स्कैम कैसे काम करता है?
धोखेबाज़ अक्सर बैंक या सरकारी एजेंसियों के नाम से कॉलर ID को स्पूफ करते हैं, जिससे कॉल असली लगती है। जैसे ही पीड़ित जानकारी साझा करता है, अपराधी उसके खाते से पैसे उड़ा देते हैं। इस तरह कई लोग मिनटों में अपनी बचत गंवा देते हैं।
कैसे बचें इस धोखे से?
- किसी भी अनजान कॉल या वॉयसमेल पर भरोसा न करें।
- RBI और बैंक कभी भी फोन पर पिन या OTP नहीं पूछते।
- खाते से जुड़ी किसी भी चेतावनी की पुष्टि केवल बैंक के आधिकारिक नंबर पर कॉल करके करें।
- अपने बैंक अलर्ट और मोबाइल नंबर अपडेट रखें ताकि समय पर सही जानकारी मिले।
संदिग्ध संदेश की शिकायत कहां करें?
अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज, वीडियो या फोटो मिले तो PIB Fact Check को भेजकर इसकी सच्चाई जान सकते हैं।
- WhatsApp नंबर: +91 8799711259
- Email: factcheck@pib.gov.in
PIB टीम जानकारी की जांच कर सही तथ्य बताती है, जिससे आप ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित रह सकें।
