Fact Chek: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यूपी सरकार के पांच लाख कंडोम बांटने का दावा! सामने आई सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ मेले में पांच लाख कंडोम बांटने के दावे से एक फेक न्यूजपेपर कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल है. इस खबर में बताया गया कि यूपी सरकार कुंभ मेले में पांच लाख कंडोम बांटेगी. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह खबर फर्जी है. यूपी सरकार या प्रयागराज मेला प्रशासन ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बूम को बताया कि सरकार द्वारा मेले में कंडोम बांटने का दावा गलत है. एक्स पर एक यूजर ने इस न्यूजपेपर क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'चरस,गांजा,भांग के बाद अब कंडोम भी आखिर ये किस तरह का मेला है?'
कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम पर भी यह पेपर क्लिप वायरल है.
फैक्ट चेक बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह न्यूजपेपर कटिंग 2019 में प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेले के समय भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब कई फैक्ट चेकर्स ने इस न्यूजपेपर कटिंग का फैक्ट चेक भी किया था. हमने पाया कि वायरल न्यूजपेपर कटिंग की इस खबर में सूत्र का नाम नहीं दिया गया था. प्रयागराज कुंभ मेला 2019 में भी कंडोम बांटे जाने का दावा झूठा था. हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली. हमने इस न्यूज पेपर क्लिप की खोज की तो पाया कि जनवरी 2019 में इसे आजाद सिपाही नाम के एक न्यूज पोर्टल ने प्रकाशित किया था. हालांकि इस खबर को अब डिलीट कर दिया गया है लेकिन इस खबर के आर्काइव वर्जन को देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सरकार द्वारा कंडोम बांटे जाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय खबर नहीं मिली. हमने प्रयागराज मेला 2025 की आधिकारिक वेबसाइट, एक्स हैंडल और कुंभ मेला पुलिस के एक्स हैंडल को भी चेक किया वहां भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली. हमें उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (UPSACS) की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित नोटिफिकेशन नहीं मिला.
इसके बाद हमने प्रयागराज मेला 2025 को कवर कर रहे दैनिक भास्कर के पत्रकार राजेश साहू से बात की. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, स्वच्छता और स्वास्थ्य के मद्देनजर हेल्थ बूथ बनाए गए हैं जहां पर सैनिटरी नैपकिन को प्रदान किए जाने की सुविधा है लेकिन कंडोम बांटे जाने जैसी बात नहीं है. अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने महाकुंभ मेला क्षेत्र के एसएसपी राजेश द्विवेदी से भी संपर्क किया. उन्होंने कहा कि मेले में कंडोम बांटे जाने का दावा गलत है.
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)