‘लंदन वाले नकली डॉक्टर’ ने कर दिया यह बड़ा कांड, Heart Surgery के दौरान...
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित मिशन अस्पताल से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है जहां फर्जी डॉक्टर की वजह से 7 हार्ट मरीजों की जान चली गई। इस शख्स ने खुद को लंदन का डॉक्टर बताकर अस्पताल में नौकरी की और हार्ट सर्जरी भी की। हालांकि यह डॉक्टर असली नहीं था और उसके ऑपरेशन के दौरान सात मरीजों की मौत हो गई।
यह घटना फरवरी महीने की है यानी दो महीने पहले की। बताया जा रहा है कि इस फर्जी डॉक्टर ने लंदन के डॉक्टर एनकेम जॉन के नाम से नौकरी शुरू की थी। अस्पताल प्रशासन ने न तो उसकी डिग्री की जांच की और न ही उसकी असल पहचान की पुष्टि की। इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें: 26 साल बाद मिला न्याय, DSP समेत 9 पुलिसकर्मियों को मिली उम्रकैद की सजा
सरकारी फंड का दुरुपयोग
दीपक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच में अनदेखी की गई जिसके बाद उन्होंने मार्च में मानवाधिकार आयोग से शिकायत की। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। मामला तब और गंभीर हो गया जब बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस घटना को सोशल मीडिया पर उजागर किया। प्रियंक ने बताया कि यह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है जिसके तहत सरकारी फंड का भी दुरुपयोग हुआ है।
मामले की जांच जारी
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। अस्पताल की लापरवाही और सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर ने हार्ट सर्जरी की और ऑपरेशन के दौरान सात मरीजों की मौत हो गई।"