शपथ लेने के बाद फडणवीस ने बताया, आखिर क्यों NCP के साथ मिलकर बनाई सरकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:23 AM (IST)

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में रातों-रात इतना बड़ा सियासी उलटफेर हो गया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। शनिवार सुबह जब देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली तो सब हैरान रह गए कि आखिर ये हो क्या गया। सरकार बन तो शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की रही थी लेकिन शपथ देवेंद्र फडणवीस ले गए। सच कहते हैं कि राजनीति में सबकुछ संभव है। यहां कोई किसी का दोस्त और दुश्मन नहीं है।

 

वहीं शपथ लेने के बाद फडणवीस ने बताया कि आखिर क्यों एनसीपी के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जनता राज्य में स्थायी सरकार चाहती थी। जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया। महाराष्ट्र को खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए। सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए एनसीपी के साथ मिलकर काम करेंगे।

 

सीएम फडणवीस ने कहा कि मैं एनसीपी के अजीत पवार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देने और भाजपा के साथ आने का यह फैसला लिया। कुछ अन्य नेता भी हमारे साथ आए और हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News