फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- बारिश, फसल नुकसान से प्रभावित किसानों के लिए उद्धव सरकार ने कुछ नहीं किया

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने बेमौसम बारिश और फसलों के नुकसान से परेशान किसानों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि ऐसे किसानों को राहत एकनाथ शिंदे सरकार ने मुहैया करायी। उप मुख्यमंत्री ने यहां के काटोल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिंदे सरकार ने पिछले वर्ष जून में सत्ता में आने के बाद किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना के तहत जल्द ही कृषि क्षेत्र के लिए दिन में 12 घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववती महाविकास आघाड़ी(एमवीए) सरकार ने बेमौसम बारिश तथा फसलों के नुकसान से परेशान किसानों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता एकनाथ शिंदे सरकार ने मुहैया कराई।

महाराष्ट्र सरकार ने टपक सिंचाई (ड्रिप इरिगेशन) आदि के लिए 3000 करोड़ रुपये रखे हैं और वह किसानों के लिए चार योजनाएं लागू करेगी।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में विजयी होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से नागरिकों तक पहुंच बनाने और उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ समझाने के लिए कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News