शिवसेना पर फडणवीस का पलटवार- महाराष्ट्र सरकार को नहीं कोई खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 03:40 PM (IST)

दावोस: शिवसेना के गठबंधन तोड़ने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने आये फडणवीस ने शिवसेना के 2019 का आम चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लडऩे के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हमारी जीत होगी।

विधानसभा चुनाव में होगी हमारी जीत
सीएम ने कहा कि शिवसेना बहुत कुछ कहती आई है, इंतजार कीजिए। वर्तमान में मेरे नेतृत्व में दोनों दलों की महाराष्ट्र में मिली-जुली सरकार है और मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हम फिर जीतेंगे। गौरतलब है कि शिवसेना ने आज अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए से गठबंधन तोड़कर आने वाला लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि अक्टूबर 2014 में हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा ने 123 तथा शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News