Meta का बड़ा ऐलान…अब फ्री नहीं रहेगा Facebook-Instagram: हर महीने जेब से निकलेंगे इतने रुपए

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फेसबुक और इंस्टाग्राम की दुनिया भर में भारी लोकप्रियता है। अब तक ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह मुफ्त थे, लेकिन यूके में यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव हो गया है। अब जो लोग विज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं, उन्हें हर महीने भुगतान करना होगा।

कितनी होगी कीमत?
मेटा ने घोषणा की है कि वेब पर फेसबुक-इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों को प्रति माह £2.99 (करीब ₹300) और मोबाइल यूजर्स को £3.99 (करीब ₹400) चुकाने होंगे। अगर किसी ने दोनों अकाउंट लिंक किए हैं, तो सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन ही काफी होगा।

क्यों उठाया कदम?
बता दें कि कंपनी पर लंबे समय से आरोप था कि वह यूजर्स के निजी डाटा का इस्तेमाल करके उन्हें पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाती है। यूरोपीय यूनियन ने इसी कारण मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना भी लगाया था। इसके बाद ही मेटा को विज्ञापन-मुक्त विकल्प पेश करना पड़ा।

विरोध और समर्थन
हालांकि, इस बीच यूके का सूचना आयुक्त कार्यालय (ICO) इस फैसले का स्वागत कर रहा है। ICO का कहना है कि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने का विकल्प विज्ञापन देखने की मजबूरी से अलग हो जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News