बिहार सरकार का बड़ा फैसला- बेरोजगार Graduated युवाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1000 रुपए
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है।
बेरोजगारों को हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे-
इस योजना के तहत 20 से 25 साल के ऐसे ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे जिनके पास न तो नौकरी है और न ही कोई स्वरोजगार। यह आर्थिक मदद दो साल तक दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार 2005 से ही युवाओं को नौकरी देने पर ध्यान दे रही है। अगले पांच सालों में उनका लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देना है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi press Conference Live: राहुल गांधी का बड़ा आरोप - कर्नाटक में 6,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फर्जी आवेदन किए
अब ग्रेजुएट भी योजना में शामिल
पहले यह योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के नाम से सिर्फ इंटर पास युवाओं के लिए थी। लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को भी इसका फायदा मिलेगा।
आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
सरकार का कहना है कि इस योजना का मकसद युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। यह पैसा उनकी पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास में मदद करेगा। नीतीश कुमार को उम्मीद है कि यह राशि युवाओं को अपना भविष्य सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
चुनावी साल में तोहफा
चूंकि यह घोषणा चुनावी साल में हुई है, इसलिए इसे युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश भी माना जा रहा है। सीएम का कहना है कि यह राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनकी दूरदर्शी सोच का हिस्सा है।