विधवा महिला को FB पर प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर पोल खुलने पर युवक ने वायरल किए अश्लील वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ फेसबुक के जरिए धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पांच साल पहले पति की मौत के बाद अपने दो बच्चों के साथ जीवन जी रही एक विधवा महिला को एक युवक ने झूठी दोस्ती और प्यार का झांसा दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने इस मामले की शिकायत सतगावा थाना में दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: अंबानी-अडानी फेल! महाकुंभ में मोबाइल चार्ज करके एक घंटे में 1000 रुपए कमा रहा शख्स

फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया 
पांच साल पहले विधवा हुई महिला की जिंदगी में अभिषेक नामक युवक ने फेसबुक के जरिए एंट्री की। उसने पहले लक्ष्मी सेठ नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला से दोस्ती की और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया। बाद में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए महिला की मांग में सिंदूर भर दिया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने।

अश्लील वीडियो वायरल 
लेकिन जब महिला को पता चला कि अभिषेक पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी जिंदा है, तो उसने इसका विरोध किया। महिला का विरोध करने पर अभिषेक ने महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे महिला को समाज में शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
पीड़िता का कहना है कि अब वह केवल अपने बच्चों के लिए जी रही है और उसे न्याय चाहिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News