कानपुर में सड़क किनारे खड़े स्कूटर में धमाका, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बुधवार को कानपुर के मेस्टन रोड पर अचानक एक जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में धमाका हुआ, जिसमें आठ से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पटाखों का अवैध भंडारण शक के दायरे में
चूंकि यह क्षेत्र भीड़-भाड़ वाला है और दीपावली से पहले यहां पटाखों का अवैध भंडारण होने की चर्चाएं रहती हैं, इसलिए प्रारंभिक अनुमान है कि धमाका इसी कारण हुआ होगा।

मस्जिद की दीवारों में दरारें
धमाका इतना तेज था कि पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में दरारें आ गईं। पुलिस ने कहा कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ। अब तक आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्कूटियों के मालिकों की तलाश की जा रही है। धमाके की आवाज लगभग 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। इससे लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News