एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए हैं: उमर

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 11:39 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वीरवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए वह 18 दिसंबर का इंतजार करेंगे क्योंकि एग्जिट पोल पूर्व में कई बार गलत साबित हुए हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा," मैं नहीं जानता कि एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं लेकिन मैं जानता हूं कि एग्जिट पोल पूर्व में अनेक बार गलत साबित हुए हैं। संख्या के लिहाज से देखा जाए तो ये सच से ज्यादा गलत साबित हुए हैं। इसलिए मैं 18 दिसंबर को आने वाले वास्तविक नतीजों का इंतजार करुंगा।" 

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वीरवार को मतदान के बाद घोषित एग्जिट पोल के अनुमान में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस से आगे बताया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News