पत्नी का दोस्तों से करवाता था रेप, फिर सऊदी अरब में बैठकर देखता था वीडियो... गर्भवती हुई पीड़िता

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 35 वर्षीय महिला ने अपने पति पर अपने ही दोस्तों से बलात्कार करवाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने बताया कि बीते तीन सालों से पति के दोस्त उसके साथ रेप कर रहे हैं। महिला ने कहा कि उसका पति दुबई में रहता है और वह एक महीने की गर्भवती है। 

पति फोन पर देखता था वीडियो 
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति को उसके दो दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के बदले पैसे दिए जा रहे थे। जब उसने आपबीती सुनाई तो उसे तलाक देने की धमकी दी गई और चुप रहने को कहा गया। यहीं नहीं दोनों आरोपी महिला के साथ रेप का वीडियो रिकॉर्ड करते, फिर उसे पति के पास भेज देते। पति भी सऊदी अरब में बड़ी मौज के साथ इन वीडियो को देखता। 

2010 में हुई थी शादी 
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 2010 में बुलंदशहर के व्यक्ति से शादी की थी और दंपति के चार बच्चे हैं। पीड़िता का पति सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल मैकेनिक का काम करता है और साल में एक या दो बार घर आता है। महिला ने बताया कि तीन साल पहले जब वह घर आया था, तो उसने अपने दो दोस्तों को उसके साथ बलात्कार करने दिया था। महिला के पति के सऊदी में काम पर वापस लौटने के बाद भी यह हरकतें होती रहीं। 

बच्चों की खातिर चुप रही
महिला ने कहा, 'मेरा रेप का वीडिय अपने फोन पर दुबई में बैठकर देखता। मैं अपने बच्चों की खातिर चुप रही। क्योंकि वो तलाक देने की धमकी देता था।' पीड़िता के भाई ने बताया कि उसे दो हफ्ते पहले मामले की जानकारी मिली। उसकी बहन से सबकुछ अकेले सहा और किसी को नहीं बताया। उसकी पति हाल ही में घर आया था और दोनों के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद उसके पति के खिलाफ थाने में शिकायत कराने की हिम्मत जुटाई। 

एसएसपी श्लोक कुमार का बयान 
रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने अभी तक उसके पति और उसके दोस्तों को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुधवार को शिकायत मिली है, और जांच जारी है। यह मामला तीन साल पुराना है। स्थानीय पुलिस द्धारा जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News