अगर आप भी चाहते हैं आपकी बाइक पंक्चर न हो, अपनाएं जेबाकुमार का नायाब तरीका
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 04:22 PM (IST)

बेंगलुरु : इतनी गर्मी में अगर आपकी बाइक पंक्चर हो जाए इससे बड़ी परेशानी क्या होगी। ऐसी ही परेशानी से गुजर रहा था इंजीनियर बेनेडिक्ट जेबाकुमार। जेबाकुमार ने इस परेशानी के हल के लिए नायाब तरीका अपनाया। वे रोज घर से निकलते और एक बैग हाथ में पकड़ लेते। रास्ते में जहां भी सड़क पर उन्हें कील गिरी मिलती वे उठाकर बैग में डाल लेते। आप जानकर हैरान होंगे कि जेबाकुमार 37 किलोग्राम कीलें एकत्रित कर चुके हैं।
पंक्चर बनाने वाली दुकानों के पास ही होता था हादसा
44 साल के जेबाकुमार की बाइक अकसर आउटर रिंग रोड और उसके आसपास सड़क पर होती थी। जेबाकुमार ने पाया कि ऐसा पंक्चर बनाने वाली दुकान के आसपास ज्यादा होता है।
फेसबुक पर चलाया अभियान
जेबाकुमार ने फेसबुक पर पेज बनाकर अभियान चलाया। रोज जो कीलें मिलती उनकी फोटो पेज पर पोस्ट कर देते। बस फिर क्या था कारवां बनता गया।