अगर आपके पसीने से भी आती है अधिक बदबू तो हो जाइए सावधान, हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 09:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शरीर से गंध आना यानी बॉडी ओडर (Body Odour) एक आम समस्या है, लेकिन जब यह समस्या नहाने, डियोड्रेंट लगाने और साफ-सफाई के बावजूद लगातार बनी रहे, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है। आमतौर पर पसीना और बैक्टीरिया की प्रतिक्रिया से बदबू पैदा होती है, लेकिन कई बार शरीर की अजीब या तेज गंध, किसी अंदरूनी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि शरीर से फल जैसी, अमोनिया जैसी, मछली जैसी या पेशाब जैसी गंध आने लगे, तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि जब बदबू हर दिन महसूस हो और नहाने के बाद भी दूर न हो, तो यह शरीर में चल रही किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। नीचे हम आपको ऐसी 5 बीमारियों के बारे में बता रहे हैं जिनमें शरीर से गंध आना एक मुख्य लक्षण हो सकता है।

1. डायबिटीज और मीठी बदबू
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों में अगर शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाए और इंसुलिन की कमी हो जाए, तो डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (DKA) की स्थिति बन जाती है। इस दौरान व्यक्ति के शरीर या सांस से मीठी या फल जैसी गंध आ सकती है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर होती है और बिना इलाज के कोमा या मृत्यु तक का कारण बन सकती है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

2. किडनी और लिवर की बीमारी से तेज गंध
किडनी और लिवर का कार्य शरीर से विषैले पदार्थ (toxins) को बाहर निकालना होता है। यदि ये अंग सही से काम नहीं कर रहे हों, तो टॉक्सिन्स शरीर में जमा होकर बदबू पैदा करते हैं।

किडनी फेलियर के मरीजों से पेशाब जैसी या अमोनिया जैसी गंध आती है।

लिवर डैमेज में शरीर से कच्चे मांस या मछली जैसी गंध आ सकती है, जिसे Fetor Hepaticus कहा जाता है।

3. थायरॉइड असंतुलन
थायरॉइड हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है।

हाइपरथायरॉइडिज्म (Hyperthyroidism) में शरीर अत्यधिक गर्म रहता है, पसीना ज्यादा आता है और बदबू बढ़ जाती है।

हाइपोथायरॉइडिज्म (Hypothyroidism) में त्वचा सूखने लगती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है जो दुर्गंध का कारण बनता है।

4. फंगल और बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन
गर्मी और बारिश में बगल, जांघों के बीच, कमर जैसी जगहों पर पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन होना आम बात है। इससे त्वचा पर लाल धब्बे, खुजली और तीखी बदबू महसूस हो सकती है।

Corynebacteria जैसे बैक्टीरिया अंडरआर्म्स और पैरों से बदबू उत्पन्न करते हैं।

Tinea corporis नामक फंगल इंफेक्शन में भी यही समस्या देखी जाती है।

5. पाचन तंत्र की गड़बड़ी से बदबू
पाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, कब्ज, एसिडिटी या आंतों में बैक्टीरियल असंतुलन से शरीर से अजीब गंध आने लगती है। जब शरीर टॉक्सिन्स को पूरी तरह बाहर नहीं निकाल पाता, तो वे त्वचा या सांस के ज़रिए बाहर निकलते हैं और दुर्गंध का कारण बनते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News