कोरोना से रिकवर होने के बाद भी लोगों में सामने आ रही इस तरह की समस्याएं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना से रिकवर होने के बाद भी लोगों को कुछ तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है, लेकिन अब भी उन्हें काम करते समय थकान हो रही है। ज्यादा भाग-दौड़ करते हैं तो उनकी सांसें फूलने लगती हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लोग पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रहे हैं।

नवम्बर 2021 में एक स्टडी की गई थी जिसके मुताबिक दुनिया भर में कोरोना से ठीक हो चुके 40 फीसदी लोग कोई-न-कोई समस्या से जूझ रहे थे। ये स्टडी लगभग 990 लोगों पर की गई थी। कोरोना से रिकवर होने के बाद थकान, कमजोरी और नींद न आना जैसी शिकायत केवल गंभीर मरीजों में ही नहीं, बल्कि हल्के लक्षण वाले मरीजों में भी यह समस्या देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के 20 से 30 फीसदी गंभीर मरीजों के दिल की मांसपेशियों में समस्याएं देखी गई है। कोरोना को मात देने के 60वें दिन के बाद भी 20 फीसदी मरीजों ने सीने में दर्द महसूस किया और 10 फीसदी मरीजों के सीने में सनसनी होने जैसे लक्षण दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News